रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। भाजयुमो के नवमनोनित प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी के आगमन पर शहर में रोड शो निकाल कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विवेकदीप सिंह व कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र टाकुली मौजूद रहे। सोमवार को रोड शो का आयोजन आदित्य चौक से किया गया। रोड शो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हल्द्वानी रोड स्थित मैरिज हॉल में जाकर सभा में परिवर्तित हो गया। मैरिज हॉल में सभा को संबोधित करते हुए दीपेंद्र कोश्यारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह उनके लिए ऊर्जा का काम करता है। वह अपने दायित्व को मेहनत, निष्ठा और अनुशासन के साथ निभाएंगे। यहां पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विवेक दीप सिंह व नरेंद्र टाकुली ने कहा कि दीपेंद्र कोश्यारी के आगमन से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का ...