बरेली, नवम्बर 17 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को कैंट विधायक के नेतृत्व में यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। पदयात्रा पटेल चौक से चौकी चौराहा होते हुए कचहरी, रेलवे जंक्शन,सुभाष नगर खन्ना बिल्डिंग, वाजपेई स्वीट ढाल, से होते हुए बदायूं रोड चौरासी घंटा मंदिर से शिव स्वयंवर पर बारात घर पर समाप्त हुई। पदयात्रा के बाद बदायूं रोड स्थित से एक बारात घर में जनसभा आयोजित की गई। मुख्य वक्ता एमएलसी महाराज सिंह ने कहा कि आजादी के बाद भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी अलग अलग 560 से ज्यादा छोटी बड़ी रियासतों का भारतीय राष्ट्र में विलय करना। सरदार पटेल ने अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता व कूटनीति से इन रियासतों को भारतीय संघ में मिलवा...