संतकबीरनगर, जून 17 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नायक टोला मोहल्ले में जिलाध्यक्ष नीतू सिंह की अगुवाई में सरकार की उपलब्धियों को सराहा गया। इस दौरान पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजनीति में कार्य करने की नई संस्कृति विकसित हुई है। जिसका परिणाम है कि समाज के हर वर्ग तक सरकार की योजनाएं बिना किसी भेदभाव के पहुंच रही है। हर गरीब को जन-धन योजना से जोड़कर बैंक खाता खोला गया। जिससे अधिकतर योजनाओं का लाभ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से...