हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरुवार को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में ऊंचापुल रामलीला मैदान से भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूनिटी मार्च निकाला। विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में निकले मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए। मार्च रामलीला मैदान से शुरू होकर ऊंचापुल, ब्लॉक, कठघरिया के मुख्य बाजार होते हुए एक सभा के रूप में संपन्न हुआ। यूनिटी मार्च के माध्यम से भाजपाइयों ने न केवल सरदार पटेल को याद किया बल्कि आम जन तक राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश भी पहुंचाने का प्रयास किया। महिलाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि सरदार पटेल की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका ऐतिहासिक थी। असली परीक्षा ...