धनबाद, अगस्त 13 -- धनबाद भाजपा धनबाद महानगर की ओर से महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई की गई। रणधीर वर्मा चौक स्थित शहीद रणधीर वर्मा की प्रतिमा, विवेकानंद चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, शहीद हीरा झा पार्क मार्केट चौक पर प्रतिमा, दुर्गा मंदिर, पटेल चौक, जेसी मल्लिक चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, गोल बिल्डिंग चौक, भगत सिंह चौक स्थित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई की गई एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मौके पर धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार, जिला महामंत्री मानस प्रसून, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र हंसदा, मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता, मंडल महामंत्री उमेश सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राजू मालाकार, अरविंद सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...