लातेहार, अगस्त 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में गुरूवार को भाजपाइयों ने काली मंदिर हॉल में जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांके के पूर्व विधायक जीतू चरण राम, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, लातेहार जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजधानी यादव शामिल हुए। गोष्ठी में शामिल लोगों को देश के विभाजन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पूर्व विधायक जीतू चरण राम ने बताया कि जब देश का बंटवारा हुआ ,तब पाकिस्तान से ट्रेनों में शव को भरकर भारत भेजा गया। यदि विभाजन के समय सही तरीके से काम किया जाता तो आज वाली नौबत उत्पन्न नहीं होती। जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा ने बताया कि देश की आजादी जितनी कुर्बानी देने के बाद प्राप्त हुई थी उससे ...