बिजनौर, जून 24 -- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरस्वती शिशु मन्दिर मे भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। सोमवार को सरस्वती शिशुमन्दिर में भाजपा के नगरमण्डल अध्यक्ष निशांत कर्णवाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते हुए राष्ट्रवादी सोच वाली पार्टी भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी। इसी जनसंघ को आपातकाल के बाद भारतीय जनता पार्टी के रूप में जाना गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नही चलेंगे का नारा दिया था। उनका यह केवल एक नारा नहीं बल्कि राष्ट्र की एकता अखण्डता के लिए दृढ़ संकल्प था। उन्होंने अपना सारा जीवन राष्ट्र की एकता एवं अ...