संतकबीरनगर, जून 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के बूथ संख्या 283 गागरगाड़ में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी व नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि रहे। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद किया। नीलमणि ने एक पेड़ मां के नाम पर लगाते हुए बारहमासी आम का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक मां अपने सभी पुत्रों को हर समय समान प्यार देती है, उसी प्रकार यह आम का पौधा हमें हर समय फल व शीतल छाया प्रदान करेगा। उन्...