गिरडीह, दिसम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गुरूवार को भाजपाईयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनायी। गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के आवासीय कार्यालय में भाजपाईयों ने पूर्व पीएम वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस दौरान उनके आदर्शो पर चलने की बात भाजपाईयों ने कही। मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक मृदभाषी और हाजिर जवाब व्यक्ति के रूप में विख्यात थे। देश में विपक्ष में रहकर भी देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए कई बार मौजूदा सरकार की मदद की। वे एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ प्रख्यात कवि भी थे। संसद में जब वे अपना ओजस्वी भाषण देते तो सारे सदस्य मंत्रमुग्ध होकर सुनते थे। आज जिस प्रदेश के हम वासी कहलाते है, यह उन्हीं के प्...