जामताड़ा, अगस्त 17 -- भाजपाइयों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि कुंडहित, प्रतिनिधि। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता माधव चंद्र महतो के अगुवाई में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं उनके दिखाए गए बहुप्रतिष्ठित सर्वमान्य मार्गो पर चलने का संकल्प दोहराया। इस दौरान बारी-बारी से कार्यकर्ताओं ने चित्रपट पर पुष्पांजलि देकर सदा सुमन अर्पित किया। मौके स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...