रुद्रपुर, जुलाई 6 -- किच्छा, संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर भाजपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह के आदित्य चौक स्थित कार्यालय में डॉ.मुखर्जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संजीव कुमार सिंह ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर से दो विधान, दो निशान और दो प्रधान समाप्त कर उसे भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का जो प्रण डॉ. मुखर्जी ने लिया था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचार और कार्यों से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान विचारक, प्रेरणापुंज, श्या...