आगरा, जून 24 -- जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर संगोष्ठी हुई। भाजपा नेताओं ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण व दीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए जनपद के 14 मंडलों के सभी बूथों पर कार्यक्रम हुए। भाजपा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ने कहा कि जम्मू कश्मीर की समस्या को पहचानने, इसके निस्तारण के लिए डा. मुखर्जी ने आवाज उठाई थी। इस दौरान मंचासीन नवल कुलश्रेष्ठ, गौरीशंकर शर्मा, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल पुंढीर, रत्नेश कश्यप, ममतेश शाक्य, कौशल साहू, रामेश्वर दयाल महेरे, राजवीर सिंह भल्ला, शम्मी कपूर गुप्ता...