विकासनगर, जून 9 -- सोमवार को भारतीय जनता पार्टी देहरादून ग्रामीण जिले के पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोदी सरकार के ग्यारह वर्ष पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा और रुपरेखा तैयार की गई। हरबर्टपुर में हुए इस बैठक में जिलाध्यक्ष मीता सिंह ने समस्त मंडल अध्यक्षों को मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बैठक के माध्यम से तैयार करके जिले को सूचित करने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी योग दिवस, श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस तथा आपातकाल के काला दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष रावत, व्यापार प्रकोष्ठ अरुण मित्तल, जिला महामंत्री अमित डबराल, दयाराम जोशी, नवीन रावत, वीरता गुरुंग, अमर सिंह चौहान, आशा सक्सेना, जिला ...