सिद्धार्थ, दिसम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह के तहत बुधवार को शहर के सिद्धार्थ चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर दीपक मौर्य, घनश्याम मिश्र, फतेबहादुर सिंह, गुड्डू त्रिपाठी, संतोष शुक्ल, अनुराग गगन, श्याम सुंदर मित्तल आदि मौजूद रहे। इसी कड़ी में भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर भाजपा कार्यालय पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की। मीडिया प्रभारी भाजपा निशांत पांडेय ने बताया 25 दिसंबर को पूर्व पीएम की जयंती पर 11 बजे से पार्टी कार्यालय पर क...