मुरादाबाद, जून 29 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ''मन की बात'' कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुना। साथ ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही ''एक पेड़ मां के नाम'' कार्यक्रम के तहत पौधरोपण भी किया। रविवार को हुए कार्यक्रम में बूथ संख्या 241 पर मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन न केवल पार्टी की एकता और संगठन को दर्शाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और मातृ शक्ति के सम्मान को भी बढ़ावा देता है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करना और उनकी विचारधारा को अपनाने का प्रयास करना एक सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजन से लोगों में जागरूकता और समाजिक जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है। यह एक अच्छा तरीका है जिससे लोग जुड़ते हैं और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा लेते हैं। ...