रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार शाम विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में डेमोग्राफी बदलने और हिन्दुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया। विधायक अरोरा ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं के खिलाफ हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं, जो चिंताजनक है। उन्होंने दीपू चंद दास की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा थे। अरोरा ने सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा और संरक्षण देने की मांग की। इस दौरान राधेश शर्मा, रोबिन विश्वास, गोविंद मंडल, तापस विश्वास, विकास सरकार, प्रभु सरकार, तपन मंडल, संचित मंडल, सुदीप सरकार, मयंक कक्कड़, सूरज दास और विपुल गाइन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...