अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल ने बसखारी में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक का स्वागत किया। एमएलसी अपने गृह जनपद आजमगढ़ से जिले में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने बसखारी बाजार में व्यापारियों और आमजन से जीएसटी पर संवाद किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर ने कहा केन्द्र व प्रदेश की सरकार व्यापारी व आमजन हित के लिए चिंतित है। जीएसटी छूट से आम जनता गरीब परिवार को काफी राहत मिलेगी। जनहित में लाभकारी योजनाओं से गरीब परिवार व आम जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बूथ अध्यक्ष रमेश रावत, लालमन यादव, धर्मेंद्र साहू, धीरज गुप्त, प्रदीप जायसवाल समेत अन्य लोगों ने अवगत कराया कि बसखारी बाजार में उत्तर प्रदेश परिवहन बस प्रतिबंध...