मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। भाजपा की ओर से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी स्मृति जयंती को महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी को लेकर सोमवार को महानगर के 32 विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। यहां भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। मुख्य अतिथियों ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, युवा महिला संवाद प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइनपार में एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, दिनेश सिसोदिया, विशाल त्यागी, सर्वेश पटेल शामिल रहे। एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहि...