कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के भानीपुर गांव में भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। तत्पश्चात मौजूद लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादियों को गोली मारो का नारा लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस दौरान भाजपा नेता बृजभूषण मौर्य, पप्पू मौर्य, अविनाश श्रीवास्तव, गुलाब मौर्य, शुभम मौर्य, अतुल श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...