रुद्रपुर, अप्रैल 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी घटना से नाराज भाजपाइयों ने ट्रांजिट कैंप में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बुधवार को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता के नेतृत्व में लोग गोल मडईया के पास एकत्र हुए। उन्होंने आंतकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुतला फूंकने वालों में पार्षद महेंद्र मौर्य, पवन राणा, कैलाश राठौर, शंकर विश्वास, मानवेंद्र राय, राजेंद्र निषाद, राबिन विश्वास, डीके गंगवार, प्रदीप राठौर, आनंद, सागर, मुकेश रस्तोगी, आनंद ...