संभल, मई 2 -- समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शंकर स्कूल चौराहे पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में बाबा साहेब और अखिलेश यादव के आधे-आधे फोटो लगाकर उनकी तुलना करना न केवल गलत है, बल्कि यह उनके सम्मान का अपमान भी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति अपने पिता का सम्मान नहीं कर सकता, वह हमारे देश के संविधान निर्माता का क्या सम्मान करेगा? भाजपा ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए आज के विरोध प्रदर्शन के माध्यम से अपनी नाराजगी जताई। इस अवसर पर जिला महामंत्री अर्जुन वाल्मीकि, विपिन गुप्ता, मुकुल कुमार रस्तोगी, जयप्रकाश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, सोनू, ऋतिक, महावीर जी...