चक्रधरपुर, सितम्बर 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुये सेवा पखवाड़ा के दौरान बुधवार को भाजपाइयों ने पीएम का जन्म दिन मनाया तथा गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चक्रधरपुर अनुंडल अस्पताल में पौधरोपण किया। 17 सितंबर को भाजपा नगर कमेटी द्वारा मोदी आहार कार्यालय में केक काट कर पीएम का जन्मदिन मनाया गया। वहीं भाजपा प्रखंड कमेटी द्वारा गुरुदेव महतो के आवास पर पीएम का जन्मदिन मनाया गया। इसी प्रकार पोड़ाहाट अनुमंडल के कई जगहों पर भाजपा नेताओं द्वारा पीएम का जन्मदिन मनाया गया। साथ ही चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। वहीं गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पौधरोपण किया गया। मौके पर भाजपा नेता आशोक षाड़ंगी, पवन शंकर पांडेय, संजय मिश्र...