सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इटवा नगर पंचायत सभागार में सेवा पखवाड़े के तहत गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के नेतृत्व में 75 भाजपाइयों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देशव्यापी अमृत महोत्सव मनाया था। आज उनके 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 75 यूनिट रक्तदान कर इटवा के कार्यकर्ताओं ने अमृत महोत्सव की भावना को साकार किया है। रक्तदान जीवनदान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं। शिविर में सबसे पहले पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी, चेयरमैन बिस्कोहर अजय गु...