श्रीनगर, अप्रैल 23 -- जम्मू कश्मीर में निर्दोष मारे गए 26 हिंदू परिवारों के प्रति श्रीनगर मंडल के भाजपाइयों ने बुधवार को श्रीनगर मंडल कार्यालय में बैठक कर आतंकवादियों के कुकृत्य पर कड़ी निंदा जताई है।भाजपाइयों ने कहा कि इस घटना के पीछे पाकिस्तान के द्वारा पनपाए जा रहे आतंकवादियों का हाथ है। संपूर्ण भारतवासियों को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी आतंकवादियों को इसका जवाब शीघ्र ही देगी। इस दौरान सभी लोगों ने मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत के बूथ अध्यक्ष , भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,नगर मंडल के अंतर्गत रहने वाले ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ,श्रीनगर नगर निगम के पार्षद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...