अमरोहा, नवम्बर 16 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर आगामी 19 नवंबर को निकाली जाने वाली पद यात्रा को लेकर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों ने शनिवार को पार्टी जिला कार्यालय पर रूपरेखा बनाई। बताया गया कि पदयात्रा के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री अशोक कटारिया जबकि विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश ठाकुर रहेंगे। पद यात्रा भाजपा जिला कार्यालय से जोया तक जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक राम सिंह सैनी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलने की अपील सभी से की जाएगी। वहीं बैठक के बाद बिहार में एनडीए की भारी बहुमत से हुई जीत पर मिठाई वितरित की गई। इस दौरान जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल, मदन वर्मा, पूरन सिंह, राम प्रकाश वर्मा, प्रेम सिंह, जीत सिंह, अमित सैनी, दिनेश कुमार, जय गोपाल, मुकेश सक्सेना, रवि सैनी, अजय ...