गोंडा, मई 17 -- गोण्डा, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर शनिवार को भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा शहर के अंबेडकर चौराहे से लेकर के गुरु नानक चौक तक गई। इसमें शहर के सभी प्रमुख वर्ग के लोगों ने शिरकत किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी घटना का कठोर प्रतिकार जिस प्रकार से भारत की सेना ने किया है उसके फल स्वरुप हम भारत की तीनों सेना को नमन करते हैं। हमें भारत की सेना पर गर्व है। भारतीय सेना ने आतंक करने वालों तथा उनके सर परस्त को करारा जवाब दिया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद केसरगंज करन भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, प्रेम नारायण पांडे, रमापति शास्त्री, विनय कुमार द्विवेदी, अजय सिंह, प्रभात वर्मा, महामंत्री राकेश तिवारी, आशीष त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, राजेश, न...