बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को बुलंदशहर सदर विधानसभा क्षेत्र में यूनिटी मार्च एकता पदयात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया रहे। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संगठन की अमर विरासत हमें सौंपी है। हमें यह संकल्प लेना है कि भारत की एकता को सर्वोच्च मानते हुए हम राष्ट्रहित को प्रथम स्थान दें। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ. भोला सिंह, सदर विधायक प्रदीप चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.अतुल तेवतिया,पालिकाध्यक्ष दीप्ति मित्तल रहीं। पदयात्रा मोहन कुटी आश्रम से प्रारंभ होकर डीएवी फ्लाईओवर, अंसारी रोड चौरा...