मुजफ्फर नगर, मई 11 -- रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत में नगर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। गंगनहर से शुरू होकर मार्च नगर की सड़कों से होते हुए वापस लौटा,इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर व देहात के लोगों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे भी लगाए हैं। पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की शहादत में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में घुस कर की गई कार्रवाई को लेकर हर ओर हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाएं जा रहे है। कही पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया जा रहा है तो कही पर भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। इसी को लेकर रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत के नेत्तृव में नगर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। डीजे के साथ निकाले गए मा...