कन्नौज, जून 17 -- कन्नौज, संवाददाता। नगर पालिका परिषद में जनता से जुड़ी हुई तमाम समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से भाजपा की नगर इकाई नाराजगी जताते हुए सोमवार को पालिका पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए सांकेतिक रूप से तालाबंदी करते हुए पालिका का घेराव किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि का कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया। चेतावनी दी गई कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो अगली बार पूर्ण रुप से पालिका की तालाबंदी की जाएगी। पदाधिकारियों ने मांग रखी कि जनता से जुड़ी हुई समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाए, ताकि लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। भाजपा की नगर इकाई के कार्यकर्ता-पदाधिकारी सुबह करीब ग्यारह बजे पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां पर तमाम जनहित की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की। अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रईस का घेराव करत...