मिर्जापुर, मई 20 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देशभक्ति का जज्बा सोमवार को जमालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत डवंक में देखने को मिला। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत के नेतृत्व में शक्ति केंद्रों से तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना को सलामी दी। 'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की बहादुर बेटियों को सलाम करते हुए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने नारा बुलंद किया-'भारत माता की जय, 'वंदे मातरम्। सेना के अदम्य साहस और पराक्रम की सराहना करते हुए सैकड़ों लोगों ने तिरंगा लेकर यात्रा में भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय डवंक से हुआ और यह गांव की गलियों से होती हुई डीह बाबा स्थल तक पहुँची, जहां इसका समापन हुआ। यात्रा के दौरान हर ओर देशभक्ति का माहौल रहा। छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी तिरंगा हाथ में...