रामपुर, मई 21 -- स्वार। पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ सेना द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन सिंदूर की सफलता एवं सेना के शौर्य पराक्रम को लेकर भाजपाइयों ने जोरदार तिरंगा यात्रा निकाली। मंगलवार को भाजपाई रविवार की साप्ताहिक बाजार स्थित रामलीला ग्राउंड में एकत्र हुए। जहां से उन्होंने हाथ मे तिरंगा लेकर भारत माता की जय के उदघोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा रामलीला ग्राउंड से स्वार रामपुर मार्ग, मुख्य बाजार, कोतवाली मार्ग, स्वार बाजपुर मार्ग होते हुए नगर के बिलासपुर तिराहा स्थित स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी के आवास पर संपन्न हुई। जहां विधायक के बेटे उमेर अंसारी ने तिरंगा यात्रा पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिलीप अरोरा, भाजपा जिला मंत्री महेन्द्र सैनी, लक्ष्मीकांत सैनी, अमृता रं...