सुल्तानपुर, जून 29 -- सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में जिले के 1991 बूथों पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 123 वें एपिसोड को विभिन्न डिजिटल माध्यम से सुना और बूथों पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने नगर के बूथ संख्या 269 पलटन बाजार में बूथ अध्यक्ष शिवम रावत की अध्यक्षता में मन की बात सुनी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि और पौध रोपण किया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रवीन कुमार अग्रवाल, रीना जायसवाल व मनीष जायसवाल मौजूद रहे।...