बोकारो, जुलाई 7 -- बेरमो, हिटी। 6 जुलाई को जयंती पर बेरमो में जगह-जगह डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपाइयों ने याद किया। बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुसरो बाजार स्थित गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय के आवासीय कार्यालय में देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मनाई गई। पूर्व सांसद ने कहा कि डा मुखर्जी ने कई अहम काम किए, जो बाद में भारत के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर भी साबित हुए। दिनेश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, रोहित मित्तल, अनिल गुप्ता, नवल किशोर सिंह, मनोहर महतो, प्रह्लाद महतो, मृत्युंजय कुमार पांडेय आदि थे। इधर, भाजपा फुसरो मंडल की ओर से कार्यालय पुराना बीडीओ ऑफिस में जयंती मनायी गई। मंडल महामंत्री टुनटुन तिवारी ने अध्यक्षता की। पूर्व ज...