प्रयागराज, नवम्बर 24 -- बिहार चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित उनके आवास पर सोमवार को बधाई दी। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से 2027 को लेकर पूरी मेहनत से लग जाने का आह्वान किया। मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर भी डिप्टी सीएम ने जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को ढिलाई न बरतने की सलाह दी। बधाई देने वालों में डॉ. शैलेष पांडेय, राजेश गोंड, मयंक, विजय पटेल, अरुण पटेल, निर्दोष सिंह गोलू, मो. शरीफ, विवेक गौड़, गणेश वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...