रुद्रपुर, अप्रैल 6 -- किच्छा, संवाददाता। चुकटी देवरिया टोल पर शनिवार देर रात भाजपा नेताओं ने अपने साथियों के साथ जमकर दबंगई दिखाते हुए टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने टोल कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। मारपीट में टोल सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारी घायल हो गए। टोल प्रशासक की तहरीर पर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख पति, लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र समेत 15 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चुकटी देवरिया टोल प्रशासक अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार देर रात लगभग 12.18 बजे कुछ कारें लेन नंबर 5 में आईं और उनमें सवार लोगों ने जबरन बूम बैरियर खोल दिया। वहां तैनात टोल कर्मी रोहित राजपूत, सौरभ चौधरी एवं अन्य कर्मचारियों ने कारों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि तभी कुछ व्यक्ति कार से उतरे। उनमें से ...