बागपत, अगस्त 13 -- दाहा-बालैनी। चौगामा क्षेत्र में भाजपा के हर घर तिंरगा अभियान के तहत मंगलवार को बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिंरगा यात्रा भड़ल से शुरू होकर टीकरी पुसार होते हुए वापस देव पब्लिक स्कूल भड़ल पर पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ। भाजपा दोघट मंडल अध्यक्ष विनोद देशवाल के नेतृत्व में निकाली गई बाइक तिरंगा यात्रा को भाजपा नेता रविंद्र आर्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में अमित चौधरी, देवेंद्र प्रधान, रघुनाथ खलीफा, रविंद्र छिल्लर, विशाखा, तेजपाल राणा, सुरेंद्र सिंह, कपिल कुमार, संदीप कुमार, पुष्पेंद्र, अंकित राणा आदि मौजूद रहे। बालैनी के बुढसैनी में मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू चोटी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा बुढ़सैनी गांव से शुरू होकर मतानगर गांव में जाकर खत्म हुई। तिरंगा यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर के वीरो...