संभल, जून 15 -- भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के मौके पर शनिवार को विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता व मुख्य वक्ता हरिओम शर्मा ने मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है। पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे। इस दौरान जिला महामंत्री कमल कुमार कमल, विकास वार्ष्णेय, कन्हैया लाल, भुवनेश राघव, प्रेमशंकर कश्यप, भुवनेश वार्ष्णेय, राजीव बरनवाल, धर्मसिंह जाटव, कौशल वार्ष्णेय, डॉ. अनीता श्रीवास्तव व प्रीति कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...