लातेहार, जुलाई 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर आदिम जन जाति लाभुको के राशन वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत की है। भाजपाईयों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। भाजपा महामंत्री मनोज प्रसाद,प्रवीण कुमार,ईश्वरी सिंह, दीपक तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि विलुप्त हो रहे आदिम जनजाति के लोगों को राशन वितरण में भारी गड़बड़ी की जा रही है। पिछले दिन एक आदिम जनजाति की एक महिला 20 दिन के अपने नवजात बच्चे को गोद मे लेकर राशन नहीं मिलने पर प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाती रही। इस महिला के अलावे ऐसे कई आदिमजनजाति के लाभुक हैं, जिन्हें कई महीने से राशन नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन लाभुको को डोर -टू -डोर राशन पहुंचाने की जिम्मेवारी एमओ पर है, लेकिन राशन वितरण में अन...