जामताड़ा, जनवरी 15 -- भाजपाइयों ने किया मृतक के परिजन से मुलाकात नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना क्षेत्र के मौजपुर निवासी बिनोद सिंह की मौत बीते दिन सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। जबकि हुकुम सिंह उर्फ छोटन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद सूचना मिलने के बाद गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनके घर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना के प्रति दुख व्यक्त किया। इसके बाद पीड़ित परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत लाभ मिले इसके लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा नेता महेंद्र मंडल, सुनील हांसदा, दीपक सिन्हा, आनन्द पोद्दार, चेतन मरांड़ी, कालीचरण दास आदि मौजूद थे। फोटो नारायणपुर 03 परिजनों से मुलाकात करते भाजपाई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...