जामताड़ा, दिसम्बर 15 -- भाजपाइयों ने किया नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि का स्वागत कुंडहित,प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए गए सांगठनिक चुनाव के दौरान कुंडहित मंडल अध्यक्ष के रूप में वरुण कुमार मंडल तथा मंडल प्रतिनिधि के रूप में जगबंधु घोष को निर्वाचित घोषित किया गया है। मंडल अध्यक्ष और प्रतिनिधि के निर्वाचित होने से कुंडहित क्षेत्र के भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारापूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा एवं भाजपा के पूर्व प्रत्याशी माधव चंद्र महतो की मौजूदगी नवनिर्वाचित कुंडहित मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधि के लिए स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल एवं मंडल प्रतिनिधि जगबंधु घोष का माला पहनाकर गर्म...