मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- जीएसटी के स्लैब्स में हुए बदलाव के बाद दुकानदार और ग्राहकों को जागरूक करने के लिए भाजपाइयों ने जीएसटी प्रचार अभियान चलाया। मंगलवार को स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सहसंयोजक एवं भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने कार्यकर्ताओं के साथ पीनना और जानसठ मंडल में जनसंपर्क कर दुकानों पर दुकानों पर स्टिकर लगाए और पोस्टर बांटे। स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर बल देते हुए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर बाजारों में व्यापारियों से सम्पर्क करके इसके लाभ से अवगत कराया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन गत 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधर एवं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के आह्वान पर सेवा_पखवाड़े के अंतर्गत दुकानदारों को जीएसटी स्लैब्स में बदलाव की जानकारी दी...