बिजनौर, जुलाई 27 -- धामपुर। भाजपा धामपुर मंडल की ओर से कारगिल विजय दिवस श्रद्धांजलि समर्पण समारोह के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। आरएसएम तिराहे पर स्थित शहीद शरद कुमार की प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान बॉबी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने शहीद शरद कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पिता जयवीर सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कारगिल विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व और शहीद शरद कुमार के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, महामंत्री नागेश्वर दयाल गहलोत व अनिल शर्मा, पूर्व सभासद राकेश चौधरी, श...