शामली, नवम्बर 20 -- शामली। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गढ़ीपुख्ता कस्बे एवं विभिन्न गांवों में एकता यात्रा कस्बा गढ़ीपुख्ता कस्बे के एफडी पब्लिक स्कूल से शुरू होकर मालेण्डी के आदर्श जनता इंटर कॉलेज पर जाकर संपन्न हुई। इस एकता यात्रा में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा कर रहे थे। यात्रा में हजारों की संख्या में नागरिकों, महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश राणा ने कहा कि आज पूरा देश देश के पूर्व गृहमंत्री और पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल जी की डेढ़ सौ की जयंती मना रहा है। उसी क्रम में हर विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। सरदार पटेल जी ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया था। आज सरदार पटेल के सपनों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पूरा करने में लगे हुए हैं। वह ...