संभल, मई 8 -- नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय पर भाजपाइयों ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए जमकर आतिशबाजी की और खुशी मनाई। हाथों में तिरंगा लेकर भाजपाइयों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और इस ऐतिहासिक एयर स्ट्राइक की सफलता पर उत्साह व्यक्त किया। उनका कहना था कि अब भारत एक नया भारत बन चुका है, जो अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी कीमत पर कड़ा जवाब देना जानता है। कार्यक्रम में भाजपाइयों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की प्रशंसा की, जिसमें सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया था। मंगलवार रात को हुई इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए थे। भाजपा के जनसेवक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अब यह नया भारत है। देश का हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है। अगर युद्ध की परिस्थितियां बनती हैं, तो...