मुजफ्फर नगर, मई 5 -- भाजपा के पदाधिकारियों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में आह्वान पर सोमवार की शाम पांच बजे टाउन हॉल से लेकर रुड़की रोड तक एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। टाउन हॉल से एक राष्ट्र एक चुनाव पदयात्रा के शुभारंभ पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस को एक साथ चुनाव होने के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने पर जहां समय के साथ, धन का भी बचाव होगा। साथ ही बार-बार चुनाव कराने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। पदयात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, श्रीमोहन तायल, कार्यक्रम संयोजक डॉ देशबन्धु...