शाहजहांपुर, मई 29 -- नगर पंचायत कलान के पुराने भवन में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा ने अहिल्याबाई के जीवन और कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नारी शक्ति, प्रशासनिक कुशलता और धर्मपरायणता की मिसाल बताया। नगर पंचायत अध्यक्ष हरनारायण गुप्ता और मंडल मीडिया प्रभारी दिनेश मिश्रा ने भी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान की प्रशंसा की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, महामंत्री राघवेंद्र मिश्रा आर्येन्द्र गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता, विजय मोहन मिश्रा, हरीबाबू गुप्ता, शिवांशु दीक्षित आदि उपस्थित रहे। सभी ने अहिल्याबाई के आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...