अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर बसखारी मार्ग पर बड़े पुल के निकट सड़क पोख्ता की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने गई टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दो घन्टे की कार्रवाई के बाद अंतत: अतिक्रमण हटाने गई टीम को वापस लौटना पड़ा। अब आगामी 10 जुलाई को पुन: पैमाइश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। मंगलवार को उपजिलाधिकारी जलालपुर राहुल गुप्त के नेतृत्व में राजस्व व पीडब्ल्यूडी व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने जलालपुर बसखारी मार्ग पर पुल के पास सड़क पोख्ता की भूमि पर अवैध रूप से कमलेश वर्मा निवासी घसियारी टोला के किए गए निर्माण को गिराने जेसीबी के साथ पहुंची थी। टीम ने पक्के निर्माण को गिराना शुरू किया और दो घन्टे तक कार्रवाई जारी रही। इस बीच निर्माणकर्ता समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। निर्माणकर्ता ने ...