साहिबगंज, मार्च 14 -- साहिबगंज। भाजपा की साहिबगंज नगर व ग्रामीण मंडल की ओर से गुरूवार को स्थानीय राबर्टसन क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा मुख्य रूप से शामिल रहे। इस दौरान सभी के साथ पूर्व विधायक ने अबीर-गुलाल खेला और फिर कार्यकर्ताओं के साथ ढोल,मंजीरा बजाते होली गीत भी गाया। मौके पर कार्यकर्ताओं के लिए खाने आदि की व्यवस्था थी। जिसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में संजय पटेल, गौतम यादव, सुनील सिंह, प्रमोद पांडेय सहित कई थे। राजमहल। शहर के सूर्य देव घाट, मंदिर परिसर में गुरुवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विधायक अनंत ओझा मुख्य रूप से मौजूद थे। अंनत ओझा ने नगर, प्रखंड एवं उधवा, तीन पहाड़ आदि से आए सैकड़ो कार्यकर्ता को रंग ,गुलाल एवं गले ...