मुजफ्फर नगर, नवम्बर 3 -- शनिवार की देर रात को भाजपाइयों ने कोतवाली में हंगामा किया। आरोप था कि भाजपा के नगर अध्यक्ष के बेटे को टक्कर मारकर घायल करने वाले वैन चालक को पुलिस ने छोड़ दिया था। हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोबारा चालक को हिरासत में लेकर हंगामा शांत कराया। भाजपा नगराध्यक्ष प्रवीण ठकराल का पुत्र माधव ठकराल शनिवार की शाम को किसी काम से गंग नहर पर गया था। नागर कॉलोनी के समीप एक वैन चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें माधव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर भाजपा नगर अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लोगों ने वैन चालक को पड़कर पुलिस के सौप दिया, जबकि घायल का उपचार अस्पताल में कराया गया। देर रात को नगर अध्यक्ष को सूचना मिली कि पुलिस ने वैन चालक को छोड़ दिया है,इसी...