रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- किच्छा, संवाददाता। भाजपा नगर मंडल और देवभूमि व्यापार मंडल ने शुक्रवार शाम मुख्य बाजार में जीएसटी बचत उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य घटाई गई जीएसटी दरों के लाभ आम जनता और व्यापारियों तक पहुँचाना रहा। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक सुधारों की पहल ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया कि सबका साथ, सबका विकास की नीति को ध्यान में रखते हुए जीएसटी दरों में कटौती का निर्णय लिया गया है, जिससे आम जनता, व्यापारी वर्ग और छोटे उद्यमियों को सीधे लाभ मिलेगा।राजेश शुक्ला ने कहा कि नई दरों से उपभोक्ता वस्तुएँ सस्ती हुई हैं, जिससे महंगाई पर नियंत्रण और बाजार में खरीदारी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और व्यापारी नेताओं से अपील की कि वे ग्राहकों को घटा...